रोज़ निहारती हूँ ए चाँद तुझे उन सितारों के साथ, एक दुआ माँगती हूँ बस चंद उम्मीदों के साथ, थक सी गयी हूँ मैं अब इस ज़िंदगी के इम्तेहानों के साथ, गर मैं टूट गयी तो संभाल लेना मुझे इन्हीं अल्फ़ाज़ों के साथ.... ✍ अनमोल अंशु(आँसू)....❤ ©Anmol Anshu #SuperBloodMoon #MyPoetry #shayari_dil_se #hiddenpain