फासले जो है नहीं थे भी नहीं...कभी क्यूँ उनका वजूद तलाश रहे हो... कहते क्यूँ नहीं तुम... अपनी ग़लतियों की वज़ह ढूँढ़ रहे हो जो कर लिया था निर्णय ज़ल्दबाजी में तुमने कभी अब पश्चाताप का जरिया ख़ोज रहे हो मान चुके हो तुम अब दूर कर ख़ुद से मुझे अपने आप से भी दूर जा चुके हो देख इतने अरसे बाद मुझे अपने दिल को तुम समझा रहे हो अपनी नादानियों की वज़ह वक़्त को बता रहे हो...! Muनेश...Meरी✍️🌹 #bestyqhindiquotes #yqdidi #yqhindi #yqwriters #yqinterviews #yqlove_feelings_emotions