औरत ======= औरत तू क़्या बला हैं कभी देवी कभी माँ कभी बहन कभी बीवी तो कभी वेश्या हैं!!!≥ पुरुष महान बनता हैं पर हुस्न देख लार टपकाता हैं ना मिले जिस्म तो राड़, वेश्या का तमका पहनाता हैं कितना मतलबी हैं कि क़्या बताऊ औरत जिसे उसे मतलब हैं इज्जत करता हैं और ओरो की इज्जत लूट लेता हैं, औरत कभी अबला होती हैं तो कभी औरत की ही दुश्मन, सौतन होती हैं, सांस बहुँ पे जुल्म करती हैं और बहुँ सांस ही ना हो ये दुआ करती हैं, औरत के रूप अगर भगवान धरती पर आ कर देख ले तो मंदिरो से ही भाग जाए, कही देवी कही कुलटा कही माँ तो कही हत्यारन, पैसो की खातिर बच्चा चोरती हैं उनसे गलत धंधे करवाती हैं, बच्चियों का जीवन नर्क बनाती हैं औरत बहुत महनती भी होती हैं मजदूरी करती हैं, petrol पंप मे काम कर रही, ट्रैफिक police भी बन गाड़ियों को रोक, चला रही, प्लेन, चला रही, आतंरिक्ष की यात्रा कर रही, प्रधानमंत्री, राष्ट्र पति बन री, dr, इंजीनियर कलाकार, गायक, नेता, अभिनेता, कही पीछे नहीं औरत एक रूप अनेक 🙏🏼 ©Pooja Udeshi #orat औरत #Roop