Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस दफ़ा जब मिलो तुम जिंदगी गुलज़ार कर देना पतझड़ स

इस दफ़ा जब मिलो तुम
जिंदगी गुलज़ार कर देना
पतझड़ सा झड़ रहा हूँ मैं
अभी मौसम-ए-बहार कर देना
ज्यादा उम्मीद नहीं मुझको
बस माथा चूम के मेरा
ज़रा सा प्यार कर देना
बे रंग सी हो गई जिंदगी
तुम रंग नया तैयार कर देना
करेंगे शुकराना तेरा पैरों में गिर गिर के
मेरा दिल रखने‌ को ही सही
बस झूठा इकरार कर देना
तुम धोख़ा रोज करते हो
वफ़ा इस बार कर देना
इस दफ़ा जब मिलो तुम
जिंदगी गुलज़ार कर देना #गुलज़ारकरदेना
इस दफ़ा जब मिलो तुम
जिंदगी गुलज़ार कर देना
पतझड़ सा झड़ रहा हूँ मैं
अभी मौसम-ए-बहार कर देना
ज्यादा उम्मीद नहीं मुझको
बस माथा चूम के मेरा
ज़रा सा प्यार कर देना
बे रंग सी हो गई जिंदगी
तुम रंग नया तैयार कर देना
करेंगे शुकराना तेरा पैरों में गिर गिर के
मेरा दिल रखने‌ को ही सही
बस झूठा इकरार कर देना
तुम धोख़ा रोज करते हो
वफ़ा इस बार कर देना
इस दफ़ा जब मिलो तुम
जिंदगी गुलज़ार कर देना #गुलज़ारकरदेना
sureshmanda3407

Suresh Manda

New Creator