ज़ुल्फ़ों को बिखेर कर, हमको इशारा करती है.......... तन्हाई में वो अक्सर, हमको पुकारा करती है.......... कहती है सबसे वो कि, हमको वो बेहद चाहती है........ जब हम पूछते हैं उससे, तो अक्सर नकारा करती है...... ©Poet Maddy ज़ुल्फ़ों को बिखेर कर, हमको इशारा करती है.......... #Scatter#Curls#Point#Loneliness#Tell#Love#Ask#Reject........