नाज़ुक उम्र में प्यार हो जाता है आसानी से ज़्यादा वक़्त नहीं लगता दिल लगाने में दिल का क्या है आ ही जाता है मगर दिल के दुश्मन बहुत हैं इस ज़माने में लोगों का शग़ल पर है प्यार पर पहरा पीछे नहीं रहते क़िरदार पर दाग लगाने में मगर वो जानते ही नहीं है कि सच्ची मोहब्बत करने वाले डरे नहीं आजमाने में हाँ सताएंगे लोग तोहमतें लगाएँगे जानते हैं वक़्त लगता है मोहब्बत की दुनिया बसाने में फिर वो वक़्त भी आएगा एक दिन देखना जब हमारी मोहब्बत का ज़िक्र होगा हर फ़साने में जीतकर दम लिया कसर नहीं थी जान लुटाने में लोग कहेंगें कि प्यार हो तो ऐसे हो निभाने में ♥️ Challenge-933 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।