Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुज़रा हुआ कल हमें बहुत कुछ दें गया तो बहुत कुछ छीन

गुज़रा हुआ कल हमें बहुत कुछ दें गया तो बहुत कुछ छीनकर ले भी गया!!
बीते हुए कल नें मुझसे मेरा बचपन, मेरी नादानियाँ, मेरी मासूमियत सब कुछ छीन लिया और उसके बदले सिखा गया कि आने वाला कल तुम्हारी सोच से परे होगा बहुत कुछ बदल गया गुज़रे हुए कल के बाद नहीं बदले तो बस हम और हमारी उम्मीदें कि सब पहले जैसा हो जायेगा मगर एक वक़्त के बाद हमें सबकुछ स्वीकारना हीं पड़ता हैं...!!
#tiredsoul

©chandni chouhan
  #lifelessons