सुनो.... तुम मुझें बहुत अच्छी लगती हो... इसलिए नहींं कि तुम्हारी आंखें कजरारी है या फिर तुम्हारी मुस्कान प्यारी है... बल्कि इसलिए क्योंकि तुम बिल्कुल मैरी जैसी हो.... वो बात बात पर रूठना और फिर जल्दी से मान जाना... हर किसी को अपना समझना और दिल में एहसास रखना.... वो हर बात पर नाक पर गुस्सा और होठों पर मुस्कान... जब गुस्से में मुंह फूल जाये तो एकदम से तीखा गोलगप्पा लगती हो और प्यार आये तो एकदम मीठा सा लड्डू... और मैरा ख्याल रखना .... बिल्कुल अपनों की तरह... तुम मैरा एहसास हो.. मेरे लिए खास हो.... । Dr. Vishal Singh मैरा एहसास है... कुछ खास है.. #feelings #जज्वात #lovequote #ishqwalalove #ishqmeatera