Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुप्रभात जी, ******************* भोर किरण जागो

सुप्रभात जी, 
*******************

भोर  किरण  जागो  कहे, नई  भोर  के  साथ। 
चरण शरण प्रभु की मिले,जोड़ों प्रभु को हाथ।। 

ज्ञान  दीप  जलता  रहे, भक्ति  भाव  के  साथ। 
प्रभु  दर्शन  करने  चले, पकडो मिलकर हाथ।। 

एक  सहारा   राम   का , और  न  कोई  नेक। 
सारी  दुनिया  खोज  ले, सच्चा मीत न एक।।

©Uma Vaishnav
  #mornig #doha