Nojoto: Largest Storytelling Platform

जैसे खुशियों के पल गुजरे, ऐसे ही पल हर-पल दो ना,

जैसे खुशियों के पल गुजरे, ऐसे ही पल हर-पल दो ना, 
मैं सुबहा की किरण बनूँ, तुम साँझ सा खुद को ढल दो ना, 
हो धूप डगर य़ा छाँव शहर, ये वादा है इक-दूजे से, 
मैं हाथ तुम्हारा थाम रखूँ, तुम साथ हमारे चल दो ना l

कोई बात हो या कोई कहा-सुनी या नोंक-झोंक तकरार कभी, 
इस जनम- जनम के रिश्ते पर, पड़ सके ना कोई दरार कभी l
जैसे लम्हे अब तक बीते, ऐसे ही हर एक कल दो ना,

जैसे खुशियों के पल गुजरे, ऐसे ही पल हर-पल दो ना, मैं सुबहा की किरण बनूँ, तुम साँझ सा खुद को ढल दो ना, हो धूप डगर य़ा छाँव शहर, ये वादा है इक-दूजे से, मैं हाथ तुम्हारा थाम रखूँ, तुम साथ हमारे चल दो ना l कोई बात हो या कोई कहा-सुनी या नोंक-झोंक तकरार कभी, इस जनम- जनम के रिश्ते पर, पड़ सके ना कोई दरार कभी l जैसे लम्हे अब तक बीते, ऐसे ही हर एक कल दो ना, #लव #LOVEGUITAR #Selfwrtten

123 Views