दिन महीने साल गुज़र गए ताक़ते हुए। तख़्त से बशारत की ख़बर भाँपते हुए। लो फ़िर लगा है मेला गुज्जर तैयार है! इन्साफ़ के लिए खड़ी रूपा हाँफते हुए। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "बशारत" "bashaarat" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है अच्छी ख़बर, शुभ संदेश, शुभ समाचार एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है good news, great tidings, revelation. अब तक आप अपनी रचनाओं में अच्छी ख़बर शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द बशारत का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- दिल धड़कता है तो वो आँख बुलाती है मुझे साँस आती है तो मिलती है बशारत उस की