White आज कल दिल जवानी का बोझ सह नहीं पाता तुमसे जुदा हो कर यह " आशिक " रह नहीं पाता करने को बहुत बातें हैं तुम्हारे साथ , गुजरने को बहुत रातें हैं तुम्हारे साथ पर करूँ अपनी ज़िन्दगी का दर्द कभी कह नहीं पाता आज कल सादगी से मोहब्बत करना हराम हो गया जिसने की उसपर बेवफाई का इलज़ाम हो गया बिकती हैं खूबसूरती जिसको परदे में रहना चाहिए बेच कर अपने हुस्न को हर किसी का नाम हो गया आज फिर भटका हैं मेरा मान किसी के अंदाज़ से जो मज़ा बेफिकी में हैं वोह कहाँ दुनिया के बनाएं हुए रीती - रवाज़ में रोज़ लिखता रहूँगा अपने अरमान अपनी शायरी में जब तक मेरा एक - एक जज़्बात मेरी कलम से बह नहीं जाता लगता तुमने भी कसम खायी हुई हैं लगता यह सारी दुनिया किसी औरत की बनाई हुई हैं दिखाओगी नहीं खुद को एक बार दुल्हन की तरह सजा कर जब तक मेरी आँखों का सबर दह नहीं जाता बस एक अरदास हैं अपने खुदा से , सदा यह एहसास रहें चाहें मेरी नज़रों से दूर पर हमेशा दिल के पास रहें पाना चाहता हूँ इस कदर , हर नफरत करने वाले को हो जाएँ हमारी खबर फिर चाहें यह जवानी का जोश ढह नहीं जाता 💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖 🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼 ©Sethi Ji #Sad_Status #Sethiji #25March #Trending #Zindagi #ishq #nojotohindi #nojotoshayari