मुझमे ज्ञान है मुझे सब पता है, तुम्हे सुनाने के लिए मैने बहुत कुछ रट्टा है, बहस मत कर, में सब खोकर कर तुझे हराऊंगा, खोकली दलीलें दूँगा, खुद को सस्ते में बेच आऊंगा, ईमान को ज़मीन पे गिरा दूँगा, पर तुझसे जीत जाऊंगा, आलतू के फालतू के गूगल के सोशल सूचना भंडार के, ज्ञान इकठ्ठे कर लाऊँगा, वादा है तुझे तो जरूर हराऊंगा। बीवी आवाज लगाती रहे, बच्चे पापा-पापा बोलते रहें, माँ का फोन काट दूँगा, टाइपिंग में विराम नही आने दूँगा, फलां पार्टी को, नेता को में हरहाल में सूत्रधार बताऊंगा। वो मेरे घर का नही है, पर अपनो से गाली गलौज पर उतर आऊंगा।। ज़िद करली मैंने अब पक्की, रात में सोने से पहले तुझे जरूर हराऊंगा।। #yqbaba #yqdidi #yqtales #hindi #politics #rajneeti