दुनिया से जब जी भर जाए, लौट कर चले आना, इरादों से जब रंग उड़ जाए, लौट कर चले आना, न सोंचना के में भूल जाऊंगा, जब मेरी याद सताए, लौट कर चले आना... कहते रहेंगे लोग, दुनिया से डरते रहेंगे लोग, ये दुनिया है मुहब्बत की, मुहब्बत करते रहेंगे लोग, रस्मो रिवाज़ रिश्ते हैं बस नाम के, दुनिया जब लगने लगे बेमानी सी, सब तोड़ कर चले आना, जब मेरी याद सताए, लौट कर चले आना.... इश्क़ की तासीर कम नहीं होती, उम्र की जागीर गम नहीं होती, कब तक फिरोगे शिकायतें लेकर, इक मैं, कभी हम नहीं होती, यूँ तन्हा नहीं गुजरती ज़िन्दगी, जब परछाई भी साथ छोड़ने लगे, नाम मुझसे अपना जोड़ आना, जब मेरी याद सताए, लौट कर चले आना.... मैं तारे न तोड़ पाऊंगा, बस तुमसे इश्क़ निभाउंगा, जब खुदा की हो जरूरत तुम्हें, सामने मै ही नज़र आऊंगा, किया जो था वादा तुमसे, हर वादा निभाउंगा, जब कोई मंज़िल नज़र न आये, वीरान राहों में जब डर सताए, राहें अपनी मोड़ आना, जब मेरी याद सताए, लौट कर चले आना....💕💕 #Dj_mausam_hai_ashiqana