Nojoto: Largest Storytelling Platform

उनकी अदालत मे पहुंचकर लबों पर खामोशी छा जाती जब म

उनकी अदालत मे पहुंचकर लबों पर खामोशी छा जाती  जब मेरी नज़रे उनकी नज़रो से लग जाती हे
उनकी अदालत मे मदहोश खड़ी होकर उनको मुस्कराता देख कर सब दुनिया भूल जाती हु
इल्जाम पे इल्जाम लगते हे मुझ पर जब मे पेशी पर जाती हु
सामने सांवरिया को खड़ा देख कर सब इल्जाम कबूल कर जाती हु
जुर्म की सजा भी खुद मांगती हु माधव से पलकों मे खुशी के आँशु नहीं छीपा पाती हु
ताह उमर की कैद वृंदावन की गलियों मे ओर यमुना जी के तट पर सजा काटना चाहती हु 
जब मे व्रन्दवन पेशी पर जाती हु ।।

©Bh@Wn@ Sh@Rm@ #love krishna
उनकी अदालत मे पहुंचकर लबों पर खामोशी छा जाती  जब मेरी नज़रे उनकी नज़रो से लग जाती हे
उनकी अदालत मे मदहोश खड़ी होकर उनको मुस्कराता देख कर सब दुनिया भूल जाती हु
इल्जाम पे इल्जाम लगते हे मुझ पर जब मे पेशी पर जाती हु
सामने सांवरिया को खड़ा देख कर सब इल्जाम कबूल कर जाती हु
जुर्म की सजा भी खुद मांगती हु माधव से पलकों मे खुशी के आँशु नहीं छीपा पाती हु
ताह उमर की कैद वृंदावन की गलियों मे ओर यमुना जी के तट पर सजा काटना चाहती हु 
जब मे व्रन्दवन पेशी पर जाती हु ।।

©Bh@Wn@ Sh@Rm@ #love krishna