मैंने उसे भूलने की खूब कोशिश की, लेकिन एक दिन यूँ ही बैठे बैठे ख़्याल आया तन्हा हूँ तो तुम याद आती हो महफिल मे हूँ तो तुम्हें ढूंढता हूँ आखिर ऐसा भी क्या है तुममें जो इस तरह से मेरे दिल में समाई हो अब तुम्ही बताओ ना गई तो दिल तोड़ कर थी फिर भी चाहत दिल की ही बनी हो #ss #Usey_bhulne_ki_koshish #Relationships #expactation #ss #NojotoHindi #NojotoShayri