सफ़ेद, ये रंग सफेद, असल में एक में अनेक, खुद में रंग हज़ार कर, रंग खुद का फिर ओझल कर, ये रंग सफेद, लगी चोट को भरता, फिर कहीं पट्टी में सफेद, फूल जो ख़ूबसूरत है सफेद, ये रंग सफ़ेद, कहीं ताजमहल, तो कहीं इंसाफ सफेद, सच की लकीर भी है सफेद, ये रंग सफेद, श्री कृष्ण का माखन सफेद, खादी की वेसभूषा सफेद, कहीं कोरा कागज है सफेद, ये रंग सफेद, #सफ़ेद