Nojoto: Largest Storytelling Platform

सब बात-बात में साथ रहते हैं हम बिना बात के साथ रह

सब बात-बात में साथ रहते हैं
 हम बिना बात के साथ रहेंगे

सब मतलब की बात करते हैं

हम बेमतल बकवास करेंगे
 हम बिना साथ के साथ चलेंगे

किस्मत की क्या बात करते हो?
हम किस्मत को भी साथ रखेंगे

सब बात-बात में साथ रहते हैं

हम बिना बात के साथ चलेंगे कि तेरा वो बातों-बातों में बात

बदलना उसमें भी हम हो कहेंगे, चांद होगा, तारे होंगे

तुम्हारी आदतें होंगी तुम्हारी ही बातें होंगी

शायरी होगी, तुम होंगे तुम्हारा साथ भी होगा बस क्या ये काफ़ी नहीं हमारे

लिए

और ये तुम छोड़ने निभाने की बात करते हो
 मुझे इस कदर निभाना है की तुम्हारी आदत बन जाना है 
तुम्हें हरा देना है छुड़वाते हुए बस मुझे ऐसा करना है

 तुम्हारे साथ चलना है

©Chandni
  #tumharesathchalnahai
#tumhareliye