Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसने मेरे प्रेम को रत्ती के बराबर तौला क्योंकि उ

उसने मेरे प्रेम को 
रत्ती के बराबर तौला 
क्योंकि उसे मैं 
उसके प्रेम में मग्न 
भँवरे की तरह नही दिखा 
परन्तु प्रेम तो प्रेम है 
बस उसमें सत्य का बोध होना चाहिए 
जैसे किसी फूल की मधुर मिठास सी महक 
किसी भँवरे को 
अपना आलिंगन करने के लिए बुला रही हो। 
परंतु इस वसुधा पर, प्रेम करना 
पहला सुख और पहला दुःख 
दोनों हो सकता है। 
अब तो प्रेम बिकने भी लगा है 
बस तुम्हारे पास उसे प्रेम करता हूँ 
ये दिखावा करने की कला होनी चाहिए 
यहाँ कोई श्रद्धा या मनु तो नही हैं 
हाँ उसकी संताने यही सब है 
जो एक ऐसे प्रेम में उलझ चुकी हैं
जिससे शायद ही कभी वो 
आज़ाद हो पाएं....... 
               नैमिष पटेल ' अमृत' 

 मुश्किल तो ये है...
#मुश्किलतोयेहै #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #authornaimishpatel
उसने मेरे प्रेम को 
रत्ती के बराबर तौला 
क्योंकि उसे मैं 
उसके प्रेम में मग्न 
भँवरे की तरह नही दिखा 
परन्तु प्रेम तो प्रेम है 
बस उसमें सत्य का बोध होना चाहिए 
जैसे किसी फूल की मधुर मिठास सी महक 
किसी भँवरे को 
अपना आलिंगन करने के लिए बुला रही हो। 
परंतु इस वसुधा पर, प्रेम करना 
पहला सुख और पहला दुःख 
दोनों हो सकता है। 
अब तो प्रेम बिकने भी लगा है 
बस तुम्हारे पास उसे प्रेम करता हूँ 
ये दिखावा करने की कला होनी चाहिए 
यहाँ कोई श्रद्धा या मनु तो नही हैं 
हाँ उसकी संताने यही सब है 
जो एक ऐसे प्रेम में उलझ चुकी हैं
जिससे शायद ही कभी वो 
आज़ाद हो पाएं....... 
               नैमिष पटेल ' अमृत' 

 मुश्किल तो ये है...
#मुश्किलतोयेहै #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #authornaimishpatel