Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमारे लिये भगवान ने एक्मात्र मां का वरदान दिया है

हमारे लिये भगवान ने एक्मात्र मां का वरदान दिया है हमे
जो जन्म देते ही सम्भाल लेती है हमे
औरत का चरित्र कितना नाजुक होता है
प्रेम,त्याग,करुणा,भावना से भरा होता है
मां वह संस्करण है कुदरत का
जो बिन मांगे हि देती है हमे प्यार,मदद जीवन में
हर परिस्थिति मे अपनी भूख मार के
बच्चो का पालन पोषण करती हैं
वहि औरत- बहिन, बिवी के रूप मे भी होती है
जो हर धर्म,हर रंग रूप मे पाई जाती है..
इसलिये इनका जितना हो सके सम्मान करें
खुश रखें, ये अगर खुश रहेगी तो
 घर आंगन मे खुशियां आती रहेंगी..!!

©HARSH369
  #womeninternational