मुझे आज भी याद है वो दिन जब हिन्दोस्तान रोया था..
किसी पत्नी ने पति,
किसी बहन ने भाई,
किसी माँ ने अपना बेटा खोया था..
नथ मस्तक हूँ मैं उन वीरो को देश के खातिर जिन्होने प्राणों से हाथ धोया था..
करके मातम मेरे देश में, वो मुल्क चैन से सोया था....
गूंज उठी थी चीखें जब देख सबों को आंसुओ से औरतों ने दामन भिगोया था....
समझाओ उन लोगों जो भूल गए. आज ही हमने 40 वीरो को खोया था.. #SAD#black#Broken#dead#IndianArmy#BlackDay#attack#saheed#PulwamaAttack