काराेना काेराेना एक महामारी, विश्व में फैली इसकी हाहाकारी, जनमानस बन गये लचारी, प्राण पर आईं संकट भारी।। श्रृंख्ला में फैलती ये बीमारी, 14दिन बाद लक्षण आती सारी, किसी में दिखती सर्दी-खाँसी, किसी में साधारण की भाँती।। शुरूआत में उपचार में हाेती आसानी, गले में ही मर जाते वायरस सारी, अगर फेफड़े में ये पहुंच जाती, प्राण तक ले लेती ये बीमारी।। दाे गज़ दूरी हैं मास्क जरूरी, गरम पानी की सेवन हाे पूरी, काँढ़ा अमृत रस की भाँति, काेराेना से यह हमें बचातीं।। जब भी बाहर से घर काे आएँ, हाथ साबुन से जरूर धुलाएँ, पॉकेट में सेनेटाइजर रखना , काेराेना काे जड़ से है खत्म करना।। 🖊राैशन ©Hindi kavita BY Raushan kashyap #कविता #कवि #शायरी #शायर #Shayari #Shayar #Poet #poem