यूं भरोसा न सब पर जताया करो, आग भड़कने से पहले बुझाया करो। इस झूठी फरेबी दुनिया में, दोस्ती दिल से निभाया करो। हर फल फायदेमंद नहीं होता, जांच-परखकर ही खाया करो। चोर-उच्चके खुलेआम घूमते हैं यहां, हर किसी को अपना घर न दिखाया करो। हर व्यक्ति की नियत साफ़ नहीं होती, हाथ सोच-समझकर ही मिलाया करो। पता नहीं कौन कब रंग बदल ले "प्रतीक", हर राज़ हर किसी को न बताया करो। #NojotoQuote #hindi#poem#nojoto#experience#life#wisdom#friends#backbiters#backstabbers