acid बहुत सस्ती है पर अगर किसी पर डाली जाए तो बहुत महंगी पड़ती है उस का पूरा भविष्य, carrier, शादी सब दाँव पर लग जाता है, डालने वाले का गुस्सा शायद शांत हो जाता है पर victim का बुरा हाल हो जाता है वों अपना चेहरा आइने मे देख कर डरती है हमेशा मू धक् कर बाहर निकलती है सब के ताने सहती है अपनी कुरूपता के कारण हर जगह जलील होती है कई लड़कियां तो suicide ही कर लेती है सब सुन्दर दिखना चाहते है पर अगर किसी सुन्दर लड़की को कुरूप बना दिया जाए acid डाल कर तो सोचो उस के दिल पर क्या गुजरती होंगी उनके माता पिता की क्या हालत होती होगी, औलाद का दुख वो ही जान सकता है जिसने उसे जन्म दिया हो पढ़ा लिखा इतना बड़ा किया हो, प्यार को ठुकरने की इतनी बड़ी सजा ये हक़ किसने दिया तुम कमीने, बेगेरत लड़को, आवारा, किसी काम के नहीं तुम निठल्ले, ऐसा कोई तुम्हारी बहन के साथ करे तो, बोलो ना मर्दो,,, सालो तुम नर्क की आग मे जलो, भगवान तुम्हे भी इसी तरह जलाए तड़पाए तुम कभी खुश ना रहो, एक मासूम लड़की के साथ ऐसा जो करता है वों महा पाप है, ऐसा दुश्मन के साथ भी नहीं करना चाहिए its very bad act, क्या सिखाया तुम्हारे माता पिता ने कुछ नहीं आवारा कही के थू है तुम्हे मू ओर, कानून इन लोगो को कड़ी से कड़ी सजा मिले ✌️इसी जनम ये भी नर्क की आग मे जले 🙏🏼 ©Pooja Udeshi #Acid #AcidAttack acid attack एक मुद्दा ✌️🙏🏼🤷🏻♀️🤷🏻♀️🤷🏻♀️🤷🏻♀️🤔🥺 #doubleface