Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम मेरे बनोगे क्या? यह सवाल कुछ बचकाना लगेगा तुम

तुम मेरे बनोगे क्या? 
यह सवाल कुछ बचकाना लगेगा तुम्हें
शायद अजीब भी, 
क्योंकि मेरे ही तो हो न तुम

फिर क्यों अक्सर पराये से लगते हो? 
क्यों मुझे सबसे आख़िर में रख कर
मुझसे प्राथमिकता पाना तुम्हारा अधिकार है? 

क्यों मेरी अनदेखी कर
तुम मेरी तवज्जो चाहते हो, 
मेरी ख्वाहिशें सिर्फ़ मेरी
पर तुम्हारे ख़्वाब क्योंकर मेरे हैं? 

और इन तमाम फासलों के साथ
कैसे तुम मेरे हो? 
तो फिर पूछती हूँ 
सिर्फ़ मेरे हो पाओगे क्या, 
ये रिश्ता दिलों जान से निभाओगे क्या?

©Smita Sriwastav
  #proposeday #Kuchh_Lines #कुछ_सवाल