दिल में दबे जज्बातों को खामोश लफ्जों को बेचैन इन पालखोंको, इंतजार...आज भी है, मेरी इन शामो को अधूरे सपनों को तरसती निगाहों को, इंतजार... आज भी है, इंतजार है की तु आए, तो ये रात मुकम्मल हो तु आए , तो हर ख्वाब हकीकत हो, तु आए, तो मुकम्मल हो मेरा जहां मुकम्मल हो वो हर बात, जो जुडी है तुझसे , तेरे होने से इंतजार आज भी है.... #23quote #love #memories #poetry #poem