Nojoto: Largest Storytelling Platform

उस खंडहर में कोई नहीं जाता क्यों कि वह एक विरान सी

उस खंडहर में कोई नहीं जाता क्यों कि वह एक विरान सी जगह पे था, अपने बिखरे अतीत की कहानी कह रहा था। एक अफवाह थी कि आत्माओं का वास है उस खंडहर में... सुनी सुनाई बातों पर लोग विश्वास करते थे। वहाँ जाकर महसूस होता था, मानो एक सरसराहट शरीर पे दौड़ रही हो, कि किसी की रूह रो रही हो, वो खंडित इमारत जैसे किसी के दर्द की कहानी कह रही हो। हाँ थोड़ा अजीब लगता था, पर हकीकत से कोसों दूर। बस वहम मात्र। 
कौन समझाए लोगों को, कि हर इमारत को खंडहर होना है,
कि जिस्म भी खाक होता है, ये तो सिर्फ खंडहर का कोना है।

©Diwan G #खंडहर #डर #वहम #short_Story
उस खंडहर में कोई नहीं जाता क्यों कि वह एक विरान सी जगह पे था, अपने बिखरे अतीत की कहानी कह रहा था। एक अफवाह थी कि आत्माओं का वास है उस खंडहर में... सुनी सुनाई बातों पर लोग विश्वास करते थे। वहाँ जाकर महसूस होता था, मानो एक सरसराहट शरीर पे दौड़ रही हो, कि किसी की रूह रो रही हो, वो खंडित इमारत जैसे किसी के दर्द की कहानी कह रही हो। हाँ थोड़ा अजीब लगता था, पर हकीकत से कोसों दूर। बस वहम मात्र। 
कौन समझाए लोगों को, कि हर इमारत को खंडहर होना है,
कि जिस्म भी खाक होता है, ये तो सिर्फ खंडहर का कोना है।

©Diwan G #खंडहर #डर #वहम #short_Story
diwang9628863327834

Diwan G

Bronze Star
New Creator