Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसके लिए Attachment था । मेरे लिए वो प्यार। उसके ल

उसके लिए Attachment था ।
मेरे लिए वो प्यार।
उसके लिए वो सिर्फ बाते थी।
मेरे लिए वो दिल के जस्बात।
उसके लिए मै एक जिंदगी की भिड़ का हिस्सा था।
पर मेरे लिए वो लाखो मे एक थी।
उसके लिए  मेरा प्यार  Hate था।
और मुझे उसके आनलाइन आने का Wait था।
मै उसके लिए एक सपना था।
पर वो मेरे लिए मेरी सांसें थी।

क्यों अपनी आदत बना कर।
ऐसे तनहा छोड़ दिया।
चेहरे पे हंसी ला कर दिल मेरा तोड़ दिया।

तेरा-Raj ( रजत हिमाचल वाले)

©Rajat Himachal Wale
  एक दिन तुम्हारा दिल ये सवाल तुम से करेगां। लाखों में एक खुदा ने तुझे हिरे सा अनमोल सौंपा।पर तू उसे समझ ना पाई।  #rajathimachalwale #Heart

एक दिन तुम्हारा दिल ये सवाल तुम से करेगां। लाखों में एक खुदा ने तुझे हिरे सा अनमोल सौंपा।पर तू उसे समझ ना पाई। #rajathimachalwale #Heart

117 Views