Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू मत कर न इश्क़ मै कब तुझे माँग रहा हूँ थोड़ी सी

तू मत कर न इश्क़ 
मै कब तुझे माँग रहा हूँ
थोड़ी सी उल्फ़त थी गुजर गई
अब खुद को सम्हाल रहा हूँ.....

ये मत समझ तुझसे नाराज हूँ
कमी थी तेरे इश्क़ मे कहना सही नही
शायद मे खुद से ही नजरें चुरा 
आजकल भाग रहा हूँ..... 

तेरी बिन कही बेबसी
का हाल बखूबी जान रहा हूँ
कितना भी कह लूँ मत कर न इश्क़ 
दिल का हाल अच्छे से जान रहा हूँ
अंदर ही अंदर मे भी तो तुझे अंजान की
अंजानी कह कर पुकार रहा हूँ......

#अंजान..... #इश्क़ 
#अंजान... 
#अंजानी... 
#love
#nojoto 
#nojotohindi
तू मत कर न इश्क़ 
मै कब तुझे माँग रहा हूँ
थोड़ी सी उल्फ़त थी गुजर गई
अब खुद को सम्हाल रहा हूँ.....

ये मत समझ तुझसे नाराज हूँ
कमी थी तेरे इश्क़ मे कहना सही नही
शायद मे खुद से ही नजरें चुरा 
आजकल भाग रहा हूँ..... 

तेरी बिन कही बेबसी
का हाल बखूबी जान रहा हूँ
कितना भी कह लूँ मत कर न इश्क़ 
दिल का हाल अच्छे से जान रहा हूँ
अंदर ही अंदर मे भी तो तुझे अंजान की
अंजानी कह कर पुकार रहा हूँ......

#अंजान..... #इश्क़ 
#अंजान... 
#अंजानी... 
#love
#nojoto 
#nojotohindi