Nojoto: Largest Storytelling Platform

जल रहा है जल, सूरज की गर्मी से l इंसान की बेशर्मी

जल रहा है जल, 
सूरज की गर्मी से l
इंसान की बेशर्मी से l
जल रहा है जल l

जल से करले प्रेम तू बन्दे l
जल ही प्यास बुझाएगा l
तपति धरती,  जलता अम्बर 
जल ही जलन बुझाएगा l

जल में जीवन, 
अश्रु धारा भी,  
जल ही पार लगाएगा l

खिलते  जलज की भाती इंसा, 
जो ना मानवता फैलाएगा, 
एक दूजे से जल जल के फिर, 
जल की प्रलय कराएगा l

समझ ना आयी बात अभी तो, 
वक़्त वो जल्दी आऐगा l
प्यासे नभचर, प्यासे भूचर 
प्यासा तू भी रह जाएगा l

जलवायु का रुख जो बदला, 
वसुंधरा का  होगा जलवा, 
मानवता के अंत का जलसा, 
जब जलधि में जीवन समाएगा l

©Hemant Soni(Musafir) #Jal #Nozoto #latest
जल रहा है जल, 
सूरज की गर्मी से l
इंसान की बेशर्मी से l
जल रहा है जल l

जल से करले प्रेम तू बन्दे l
जल ही प्यास बुझाएगा l
तपति धरती,  जलता अम्बर 
जल ही जलन बुझाएगा l

जल में जीवन, 
अश्रु धारा भी,  
जल ही पार लगाएगा l

खिलते  जलज की भाती इंसा, 
जो ना मानवता फैलाएगा, 
एक दूजे से जल जल के फिर, 
जल की प्रलय कराएगा l

समझ ना आयी बात अभी तो, 
वक़्त वो जल्दी आऐगा l
प्यासे नभचर, प्यासे भूचर 
प्यासा तू भी रह जाएगा l

जलवायु का रुख जो बदला, 
वसुंधरा का  होगा जलवा, 
मानवता के अंत का जलसा, 
जब जलधि में जीवन समाएगा l

©Hemant Soni(Musafir) #Jal #Nozoto #latest
hemantsoni2851

(Musafir)

Bronze Star
New Creator