Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिखने में छोटी लेकिन सबसे बड़ी गलती जब हम किसी के

दिखने में छोटी लेकिन सबसे बड़ी गलती
जब हम किसी के घर पर जाते हैं तो हम वहां पर किसी चीज को बगैर पूछे इस्तेमाल करने लगते हैं बिना यह सोचे कि उनको बुरा लग सकता है हालांकि आपको यह पता होता है कि वह आपके अपने हैं। लेकिन आपको यह भी नहीं भूलना चाहिए कि वह आपके अपने हैं इसीलिए आपको वह मुंह पर इस बात के लिए नहीं कह रहे हैं कि इसका इस्तेमाल ना करें और शायद आपको बुरा लग सकता है। लेकिन आप भी इस बात को सोच कर समझ कर समझें कि वह चीज उन्होंने किसी और काम के लिए या फिर किसी चीज के लिए या किसी को देने के लिए या फिर कहीं किसी वजह से वहां पर रखी हुई है। घर में और हम उसे बगैर पूछे इस्तेमाल करते हैं तो यह अच्छी बात नहीं है।
और यह आपके रिश्ते को खराब कर देगी क्योंकि एक दिन ऐसा आएगा कि यह हरकत आपकी ना काबिले बर्दाश्त हो जाएगी और वह आपको मुंह पर कह देंगे कि आप यह ना करें। लेकिन जब आपको यह कहा जाएगा तो आपके मन में कुछ और ही चलने लगेगा। आपके मन में खटास आ जाएगी। और धीरे-धीरे आप उनसे दूर हो जाएंगे या फिर वह आपसे दूर हो जाएंगे और ऐसे करके आपका बना बनाया इतना प्यारा इतना खूबसूरत रिश्ता खत्म हो जाएगा। चाहे से वो कितना ही खास क्यों ना हो कितना ही दोस्त या कितना ही भाई क्यों ना हो किसी पर घर पर जाएं तो प्लीज इस बात का ख्याल रखें कि बगैर पूछे किसी भी चीज को छुए ना।
जब तक जब तक वह खुद आगे से ना कह दे इसको इस्तेमाल कर ले। 
आपकी एक गलती उस रिश्ते को हमेशा के लिए खतम कर सकती है।

©Sahib
  #steps #sahibkhan
sahibkhan6505

sahib

Silver Star
Growing Creator

#steps #sahibkhan

463 Views