ना-सिपास होते हैं वह लोग जो उपकार करने वालों को भूल जाते हैं, ये ऐसे लोग होते हैं जो जिंदगी में कभी भी किसी के काम नहीं आते हैं। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ना-सिपास" "naa-sipaas" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है अकृतज्ञ, एहसान फ़रामोश एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है ungrateful, thankless. अब तक आप अपनी रचनाओं में अकृतज्ञ शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ना-सिपास का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण - ये आशिक़ी तिरे बस की नहीं सो रहने दे कि तेरा काम तो बस ना-सिपास होना है