Nojoto: Largest Storytelling Platform

#भावनात्मक जीवन में हर समय बदलता रहता है एक सा नह

#भावनात्मक

जीवन में हर समय बदलता रहता है एक सा नहीं रहता, और इसके साथ 
खुद को बदलना बहुत महत्वपूर्ण हैं, आज के समय में भावनाओं
 की कीमत नहीं है, कीमत है बस आपके पद की आप किसी के लिए 
कितना जरूरी हैं कितना काम के हैं इसकी।।

आज के जमाने में लोग केवल आपके आस पास है अपने किसी न 
किसी मतलब के लिए, ना की आपके साथ खड़े रहने के लिए, 
आपका साथ देने के लिए, 
लोगों के पास समय नहीं है किसी से बात का बिना किसी मतलब के, 
हर कोई बस आके आपका कहीं न कहीं नुकसान करने को ही बैठा है, 
फिर वो आर्थिक या भावनात्मक किसी भी रूप में हो सकता है।।

ऐसा नहीं कहता की सब ही ऐसे हैं पर अधिकतर लोग ऐसे ही हैं, 
गलत नहीं है वो क्योंकि वो भावनाओं से नहीं जुड़ते वो अपने दिमाग का 
प्रयोग करते हैं, वो दिल से बात नहीं करते, बस अपने वो ये देखते है
 आपसे वो कितना फायदा उठा सकते हैं।।

पर हमें उनके द्वारा किए गए कामों से व्यवहार से तकलीफ होती है 
क्योंकि हम वो लोग हैं जो किसी के साथ रिश्तों में दिमाग से नहीं दिल से 
काम लेते हैं और इस लिए हमारी भावनाओं को ठेस लगती है और हम टूट जाते हैं,
 तो ये गलती हमारी है, क्योंकि हम आज के समय के हिसाब से खुदको बदल नहीं पाए।।

जीवन में समय के साथ खुद को परिवर्तित करना बहुत जरूरी है, 
ये नहीं जरूरी की हम सबकी तरह बने, पर हां हम ऐसे तो बन सकते हैं 
की कोई हमारा प्रयोग न कर सके।।

दिल के साथ दिमाग भी लगाना सोचना समझना जरूरी है आज के समय 
में सब कुछ, उसके बाद ही फैसले लेना जरूरी है, जिससे कोई हमें 
भावनात्मक रूप से आपको तोड़ ना पाए, क्योंकि ये एक ऐसी त्रासदी है, 
जिसके बाद इंसान बहुत टूट जाता है।।

हमे कभी भी किसी को अपनी भावनाओं को तोड़ने का मौका नहीं देना चाहिए, 
समय के साथ हमें भी वैसे ही खुद को थोड़ा बदल लेना चाहिए, 
तभी हम खुद को महसूस कर पाएंगे खुश रख पाएंगे... 🥰

#मन_में_एकाएक 
#सादर_आभार 🙏🙏

#शिव

©Shivendra Gupta #Goodevening
#भावनात्मक

जीवन में हर समय बदलता रहता है एक सा नहीं रहता, और इसके साथ 
खुद को बदलना बहुत महत्वपूर्ण हैं, आज के समय में भावनाओं
 की कीमत नहीं है, कीमत है बस आपके पद की आप किसी के लिए 
कितना जरूरी हैं कितना काम के हैं इसकी।।

आज के जमाने में लोग केवल आपके आस पास है अपने किसी न 
किसी मतलब के लिए, ना की आपके साथ खड़े रहने के लिए, 
आपका साथ देने के लिए, 
लोगों के पास समय नहीं है किसी से बात का बिना किसी मतलब के, 
हर कोई बस आके आपका कहीं न कहीं नुकसान करने को ही बैठा है, 
फिर वो आर्थिक या भावनात्मक किसी भी रूप में हो सकता है।।

ऐसा नहीं कहता की सब ही ऐसे हैं पर अधिकतर लोग ऐसे ही हैं, 
गलत नहीं है वो क्योंकि वो भावनाओं से नहीं जुड़ते वो अपने दिमाग का 
प्रयोग करते हैं, वो दिल से बात नहीं करते, बस अपने वो ये देखते है
 आपसे वो कितना फायदा उठा सकते हैं।।

पर हमें उनके द्वारा किए गए कामों से व्यवहार से तकलीफ होती है 
क्योंकि हम वो लोग हैं जो किसी के साथ रिश्तों में दिमाग से नहीं दिल से 
काम लेते हैं और इस लिए हमारी भावनाओं को ठेस लगती है और हम टूट जाते हैं,
 तो ये गलती हमारी है, क्योंकि हम आज के समय के हिसाब से खुदको बदल नहीं पाए।।

जीवन में समय के साथ खुद को परिवर्तित करना बहुत जरूरी है, 
ये नहीं जरूरी की हम सबकी तरह बने, पर हां हम ऐसे तो बन सकते हैं 
की कोई हमारा प्रयोग न कर सके।।

दिल के साथ दिमाग भी लगाना सोचना समझना जरूरी है आज के समय 
में सब कुछ, उसके बाद ही फैसले लेना जरूरी है, जिससे कोई हमें 
भावनात्मक रूप से आपको तोड़ ना पाए, क्योंकि ये एक ऐसी त्रासदी है, 
जिसके बाद इंसान बहुत टूट जाता है।।

हमे कभी भी किसी को अपनी भावनाओं को तोड़ने का मौका नहीं देना चाहिए, 
समय के साथ हमें भी वैसे ही खुद को थोड़ा बदल लेना चाहिए, 
तभी हम खुद को महसूस कर पाएंगे खुश रख पाएंगे... 🥰

#मन_में_एकाएक 
#सादर_आभार 🙏🙏

#शिव

©Shivendra Gupta #Goodevening