चुपके से... चले आये "तुम" मेरे "मूक जीवन" में ... धड़कनों की रफ्तार बढ़ा दी अपनी "नज़रों की नज़र से"...! कहा कुछ नहीं तुमने कहने न दिया कुछ मुझे भी...! अपना बना लिया मुझको "उस" पहली ही मुलाकात में..! जो लगी बरसों पुरानी पहचान सी मुझको...! चुपके से ... ( मुनेश शर्मा 💕) चले आये तुम पतझड़ से जीवन में...! सुमन वर्षा कर दी तुमने अपनी एक ही नज़र में....! छीन लिया तुमने.. मुझको मुझसे ही... कब और कैसे ?? पता चलने न दिया...! अपना बना कर ... बेगाना कर दिया औरों से तुमने...! मुझ में 'पहले-सा' कुछ न रहने दिया तुमने चुपके से... बन गये मेरे हृदय का स्पंदन तुम...! जुड़ गयी न जाने ...कब... तेरी मेरी प्रीत की डोरी इक संग....! चुपके से... न जाने कब.....!!! मुनेश शर्मा (मेरे❤️✍️) चुपके से... #चुपकेसे #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi