"SAY NO TO SUICIDE" न करो खुदखुशी, यह दुनिया केवल, चंद दिनों का शोक मनाएगी ! डट कर करो मुकाबला मुश्किलों का, यह मुश्किलें अधिक समय तक, नहीं टिक पाएँगी ! जो उड़ाए तेरी खिल्ली यह ज़माना, तो फ़र्क कुछ पड़ता नहीं ! कुत्तों के भोंकने से, शेर कभी डरता नहीं ! न बहा आँसू दुःख में, कि सुख तेरा नाराज़ होगा ! पागल सोच तो ज़रा, बिना अँधेरी रात के, कैसे सुनहरी सुबह का आगाज़ होगा ! पंकज जैन #Life #mesaage #Nojoto