White अनगिनत बाबा लोग सेक्स स्कैंडल में पकड़े गए. नाम सामने आया. कुछ को सज़ा भी हुई. इसके बावजूद आम लोगों का बाबाओं को प्रति श्रद्धा भक्ति भाव कम क्यों नही हो रहा है. लोग आंख बंदकर बाबाओं पर भरोसा कर रहे हैं. कई बाबा लाखों लोगों को गुमराह कर, अपनी ओर आकर्षित कैसे करने में सफल हो रहे हैं ? हम इंसान Money, Property और Sex के चक्कर में सारी ज़िंदगी गुजार देते हैं. यह बाबा लोग इस बात को जानते हैं. यह लोग ऐसा दिखावा करते हैं जैसे इन्हें Money, Property और Sex से कोई सरोकार नही है. केवल भक्ति और आराधना से मतलब है. जबकि कुछ बाबा पर्दे के पीछे भक्तों से Money लूटकर Property बनाने में व्यस्त रहते हैं और Sex के मामले में पागल होते हैं. ©Sumit Prajapati #sad_quotes Fraud Baba's मोटिवेशनल कोट्स ऑफ़ द डे