मेरी धरती मेरी धरती को देखो कितना स्वच्छ सुंदर है आज, जैसे जमी को चूमता नीला आसमान, शहर की गलियों में गाड़ियों का शोर नही, सिर्फ हवाओ की मधुर आवाज है, ऐसा लग रहा मानो प्राकृति सचमुच में आजाद है, खुला आसमान बादल भी अब साफ है, चिड़ियों की चहक से गूंजता आंगन मेरा आज है, सूर्य के पहली किरण की लाली में प्रदुषण का साया नही, नदियों का पानी गंदगी के कारण खारा नही, तारो की चमक शाम ढलते दिखती कितनी साफ है मानो प्राकृति सचमुच में आजाद है मेरी धरती को देखो कितना स्वच्छ सुंदर है आज, जैसे जमी को चूमता नीला आसमान, कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजनडाइऑक्साइड जैसे रसायन वातावरण में थोड़े कम है ओजोन लेयर भी कुछ वक्त के लिए शांत स्थिर है मानो कुछ वक्त के लिए सबकुछ बदल गया है इस धरती की हरियाली लौट आई है मेरी धरती कितनी स्वच्छ सुंदर है आज, जैसे जमी को चूमता नीला आसमान।।।।।। #evening #positive #coronavirus #effect corona virus positive effect #poetry #nojotohindi #nojotohindi #nojotoworld #nojotoword #postitivevibeswithAT