उम्र मायने नहीं रखती..✍️ जब ख्वा़ब आसमान को छूने के हो सीखने का हुनर यूंँही बना रहे बरकरार✨ अपने दिल से लिखते रहें दिलकश अल्फाज़ कलम चलती रहेगी आपकी यूंँही निरन्तर.🌷 शब्द-शब्द में यूँही बनी रहे जीवन पर्यंत मिठास प्रियतम जो अपने प्रिय मित्रों की पोस्ट कर करते हैं कोलाब..😊✨ वही तो है मनोज जी दादीवाल🌷✨ आप लेखक तो है लेकिन उसके साथ- साथ सरल हृदय और व्यावहारिकता से पूर्ण भी हैं..✨😊 लिखते रहिए मित्रवर❣️ सदा प्रसन्न चित्त रहें, आनंदित रहें 😊😊💫🌿🌿🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 और सदा सबके सहाय बने रहे✨🌷🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫 #testimonial #testimonials #मित्र जी ❣️ #विश्वासकरो एक दूसरे पर🌷