हिंदी सिर्फ़ एक भाषा ही नही भावों की अभिव्यक्ति है सभी भाषाओं को स्वयं में सहेजने की हिंदी में अद्भुद शक्ति है ! प्रिय लेखकों को विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई। #विश्वहिंदीदिवस #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi.....जी : पिछले 70 सालों का अनुभव कहता है कि अभी तक अंग्रेजी ही देश को लूट रही है। अंग्रेजीदां लोग- लोकतंत्र के तीनों स्तम्भ आज भी अंग्रेजी से बाहर नहीं निकले। इसका अर्थ है कि उन्होंने अंग्रेजी को भाषा की तरह कामकाज का माध्यम नहीं माना,