Nojoto: Largest Storytelling Platform

चंद्रशेखर आजाद गुलाम भारत में जिंदा शेर वह एक ही

चंद्रशेखर आजाद

गुलाम भारत में जिंदा शेर 
वह एक ही आदमी दिखता था

यौवन भरा जोशीला सीना
आंखे जलती अंगारी ज्वाला 

फौलादी सीने पर जनेऊ पहने
वह परशुराम सा लगता था

पिस्तौल दिखाकर वो आजाद
जब रण की हुकार लगता था

पसीने छूट जाते थे फिरंगी के
हर एक देशद्रोही घबराता था

मरते मरते भी वो शेखर
पाठ स्वाभिमान का पढ़ा गया
अंतिम सांसों में जय हिंद बोल
युगो युगो तक तिरंगे का मान बढ़ा गया

कवि - प्रखर शर्मा
संपर्क सूत्र - 8696854300
निवासी - बकानी झालावाड़ राजस्थान चंद्रशेखर आजाद
चंद्रशेखर आजाद

गुलाम भारत में जिंदा शेर 
वह एक ही आदमी दिखता था

यौवन भरा जोशीला सीना
आंखे जलती अंगारी ज्वाला 

फौलादी सीने पर जनेऊ पहने
वह परशुराम सा लगता था

पिस्तौल दिखाकर वो आजाद
जब रण की हुकार लगता था

पसीने छूट जाते थे फिरंगी के
हर एक देशद्रोही घबराता था

मरते मरते भी वो शेखर
पाठ स्वाभिमान का पढ़ा गया
अंतिम सांसों में जय हिंद बोल
युगो युगो तक तिरंगे का मान बढ़ा गया

कवि - प्रखर शर्मा
संपर्क सूत्र - 8696854300
निवासी - बकानी झालावाड़ राजस्थान चंद्रशेखर आजाद