खुद झेलकर उसने कांटों को,दूसरो को फूल दिया है ताने सुने हैं उसने सबके,पर सुनकर भी भुला दिया है बार बार पूरी की हो जरुरते समय समय पर जिसने हकदार हैं वो हर चीज का,जिसने सबकुछ लुटा दिया है ©Ankur tiwari #जरूरतें #जरूरी #हकदार #समय