Nojoto: Largest Storytelling Platform

जानती हूँ बेशुमार मोहब्बत हैं तुम्हे मेरी गलतियो

जानती हूँ बेशुमार मोहब्बत हैं तुम्हे  
मेरी गलतियों से 
मेरी नादानी से 
मेरे नखरो से 
मेरे गुस्से से 
और बेशक बेइंतहा  मुझसे!
समझना और समझाना 
रिश्तों में यूँही प्यार को बढ़ाना 
मैंने तुमसे ही  तो सीखा हैं.... 
अपने रिश्ते को, दुनिया की बुरी नजरो से बचाना 
कमजोर पड़ने पर गले से लगाना 
मुश्किलों में परेशानियों से  लड़ना 
और एक दूसरे  से , ताउम्र  मोहब्बत करना !
-साक्षी chauhan 
#imperfectly perfect 2917♥️

©sakshi chauhan #wetogether
जानती हूँ बेशुमार मोहब्बत हैं तुम्हे  
मेरी गलतियों से 
मेरी नादानी से 
मेरे नखरो से 
मेरे गुस्से से 
और बेशक बेइंतहा  मुझसे!
समझना और समझाना 
रिश्तों में यूँही प्यार को बढ़ाना 
मैंने तुमसे ही  तो सीखा हैं.... 
अपने रिश्ते को, दुनिया की बुरी नजरो से बचाना 
कमजोर पड़ने पर गले से लगाना 
मुश्किलों में परेशानियों से  लड़ना 
और एक दूसरे  से , ताउम्र  मोहब्बत करना !
-साक्षी chauhan 
#imperfectly perfect 2917♥️

©sakshi chauhan #wetogether