Nojoto: Largest Storytelling Platform

बीमारी और उधारी इन दोनों में से अगर किसी एक का सा

बीमारी और उधारी इन दोनों में से अगर किसी 
एक का सामना हमें करना पड़े तो 
हमारा अन्तःकरण शांत नहीं रह सकता है.
क्योंकि कोई रोग आ जाए तो हमारी 
सारी ऊर्जा उसी रोग से लड़ने में लग जाती है.
जिसने उधार लिया है, वह भी शांत नहीं रहता.
“सादा खाओ, सादा पहनो” आफत न सिर पर आएगी,
चार दिन की जिंदगी आराम से कट जाएगी.

बीमारी और उधारी इन दोनों में से अगर किसी एक का सामना हमें करना पड़े तो हमारा अन्तःकरण शांत नहीं रह सकता है. क्योंकि कोई रोग आ जाए तो हमारी सारी ऊर्जा उसी रोग से लड़ने में लग जाती है. जिसने उधार लिया है, वह भी शांत नहीं रहता. “सादा खाओ, सादा पहनो” आफत न सिर पर आएगी, चार दिन की जिंदगी आराम से कट जाएगी.

Views