----इन्सानियत---- सबकी आँखों में खुशी हो, हमारी वजह से ना कोई दुखी हो। अपने लिए तो सभी जीते है, चलो आज किसी और के दुख का प्याला पीते है। इन्सान होने का फज़॔ निभा दो, दूसरों से ऐसा व्यवहार करो, खुद से चाहते हो जो। आधी मुश्किलें हो जाऐंगी solve, और आज की इन्सानियत हो जाएगी evolve.