Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ।। मां ।। मां तू वही है ना जो रातों जागी ह

White ।। मां ।। 

मां तू वही है ना जो रातों जागी होगी, खुद की इच्छाओं को भूल नन्ही जान को देखी होगी,, अपनी आधी उमर को यूं ही भूली होगी,, खाना पीना सजना सवरना सब भूला होगा, नन्ही जान को देख मन तेरा पुलकित होता होगा, पर क्या मां उसके बदले रूप को देख तेरा मन रोया नहीं,, तेरी आत्मा कभी बोली नहीं अरे पगली थोड़ा सजती संवरती, पर तू आज मजबूर है की कुछ नहीं बदल सकती, वक्त कहीं खो गया जो लौटेगा नहीं,, ।। मां तू वही है ना जो रातों जागी होगी।। मातृरूपेण मां के लिए।।

©Sudha pandey #Maa❤
White ।। मां ।। 

मां तू वही है ना जो रातों जागी होगी, खुद की इच्छाओं को भूल नन्ही जान को देखी होगी,, अपनी आधी उमर को यूं ही भूली होगी,, खाना पीना सजना सवरना सब भूला होगा, नन्ही जान को देख मन तेरा पुलकित होता होगा, पर क्या मां उसके बदले रूप को देख तेरा मन रोया नहीं,, तेरी आत्मा कभी बोली नहीं अरे पगली थोड़ा सजती संवरती, पर तू आज मजबूर है की कुछ नहीं बदल सकती, वक्त कहीं खो गया जो लौटेगा नहीं,, ।। मां तू वही है ना जो रातों जागी होगी।। मातृरूपेण मां के लिए।।

©Sudha pandey #Maa❤