मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन से विशेष अनुरोध प्रदेश के समस्त गाँवों की ग्राम निधि और 14वें वित्त से आहरित धन की इमानदारी से जाँच कराई जाय तो पता चलेगा की देश विकास की ओर उन्मुख है या पतन की ओर ।