कभी जिया करता था मैं, अब बस जी रहा हूँ मैं. तेरे चेहरे की मासूमियत पे अब बस मर रहा हूँ मैं.! सदियों से किया है जो इश्क़, मगर अब भी यही इरादा है.. कि पहले भी तुम्हें चाहा अब भी तुम्हीं पे मरता हूँ..!! ©Anupam Mathur #shameless_poet #Shameless #Poet #Shayari #KumarVishwas #alone #koideewanakehtahai #lonely