आप हमसे हमारी ज़िन्दगी मांग लेते, हम.......... सुर्ख होठों की हँसी, माँग लेते, तो दे देते। जमाने की हर खुशी, माँग लेते, तो दे देते। इक दर्द का दरिया था पलकों से बह गया, लहरों की बेबसी, माँग लेते, तो दे देते।। भीगी पलकों की नमीं, माँग लेते, तो दे देते। ये आसमाँ क्या, जमीं माँग लेते, तो दे देते। साँसें, दिलों की धड़कने, सब दे चुके वर्ना, आप क्या, हमसे, हमीं माँग लेते, तो दे देते।। ©दुर्लभ "दर्शन" #Nojoto#Nojoto2021#Nojoto2020 #HappyBirthdayPriyanka