Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी किसी को कुछ बताना मत, अग़र इश्क़ है तुम्हे तो जत

कभी किसी को कुछ बताना मत,
अग़र इश्क़ है तुम्हे तो जताना मत,

तोड़ कर रख देते है ये हमदर्द जो है,
अपना दर्द तुम आँसुओं से बहाना मत,

दे कर साथ वो कुछ पल के लिए तुम्हारा,
ऐसे जायेगा कि फ़िर से उन्हें यूँ बुलाना मत,

चाहत रखना बेइंतहा बेशक उनसे उम्र भर तुम,
मग़र न समझे तो तुम याद उन्हें कभी दिलाना मत !!




A💔S #Time #Broken #Heart
कभी किसी को कुछ बताना मत,
अग़र इश्क़ है तुम्हे तो जताना मत,

तोड़ कर रख देते है ये हमदर्द जो है,
अपना दर्द तुम आँसुओं से बहाना मत,

दे कर साथ वो कुछ पल के लिए तुम्हारा,
ऐसे जायेगा कि फ़िर से उन्हें यूँ बुलाना मत,

चाहत रखना बेइंतहा बेशक उनसे उम्र भर तुम,
मग़र न समझे तो तुम याद उन्हें कभी दिलाना मत !!




A💔S #Time #Broken #Heart
annusuthar8467

Annu Suthar

New Creator