Nojoto: Largest Storytelling Platform

White उम्र बढ़ने के साथ साथ ना कई बार खत्म होने ल

White उम्र बढ़ने के साथ साथ ना 
कई बार खत्म होने लगते हैं लगाव 
लोगों से भी चीजों से भी और ख्वाबों से भी 
तब लड़ झगड़ कर अपनी किसी बात को मनाने से अच्छा 
खुद को सही साबित करने से अच्छा 
जिंदगी में लोगों का साथ पाने से अच्छा
किसी को अपनी बात समझाने से अच्छा 
हमें अच्छा लगने लगता है 
एक बंद कमरा एक लंबी सी चुप्पी 
और खुद का ही अपना साथ 
इतना काफी लगने लगता है 
जिंदगी को जीने के लिए 


Suman कोठारी

©एहसासों की दुनिया #rajdhani_night
White उम्र बढ़ने के साथ साथ ना 
कई बार खत्म होने लगते हैं लगाव 
लोगों से भी चीजों से भी और ख्वाबों से भी 
तब लड़ झगड़ कर अपनी किसी बात को मनाने से अच्छा 
खुद को सही साबित करने से अच्छा 
जिंदगी में लोगों का साथ पाने से अच्छा
किसी को अपनी बात समझाने से अच्छा 
हमें अच्छा लगने लगता है 
एक बंद कमरा एक लंबी सी चुप्पी 
और खुद का ही अपना साथ 
इतना काफी लगने लगता है 
जिंदगी को जीने के लिए 


Suman कोठारी

©एहसासों की दुनिया #rajdhani_night